बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लूट कांड का मुख्य लाइनर गिरफ्तार - सारण न्यूज

सारण में फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कर्मी से हुए लूट मामले में मांझी पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.

saran
saran

By

Published : Jul 28, 2020, 8:33 PM IST

सारण: जिले में मांझी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हाल ही में एकमा पुलिस अंचल के मांझी थाना इलाके में फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कर्मी को चाकू से प्रहार और लूट मामले पुलिस ने एक आपराधी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कार्रवाई थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा और केस के आईओ शिवनाथ राम ने की है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी मुबारकपुर गांव निवासी गुड्डु राय बताया गया है. गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को घटना में शामिल अपराधी की जानकारी दी है. बताया जाता है कि वारदात में इस्तेमाल चाकू भी गितफ्तार अपराधी की निशानदेही पर बरामद कर ली गई है. वहीं, पूछताछ में अपरीधी ने अपनी संलिपतता भी कबूल ली है.

गिरफ्तार अभियुक्त ने दी जानकारी
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया है कि फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी नवीन कुमार सिंह गांवों में रुपये वसूली की. साथ ही पूरी रेकिंग कर मैंने अपने साथियों को पूरी बात बातई. इसके बाद बाइक सवार तीन लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार अपराधी की ओर से पुलिस को बताया गया कि जानकारी के आधार पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बहरहाल, मांझी थाने की पुलिस का दावा है कि इस घटना में शामिल अन्य तीनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है.जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details