बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक चोरी कर रहा युवक गिरफ्तार, पूरा मामला CCTV में कैद - बाइक चोरी की घटना

सारण के ताजपुर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, चोरी की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

सारण
सारण

By

Published : Dec 1, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 4:55 PM IST

सारण(मांझी): जिले के ताजपुर में बाइक चोरी करते हुए एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार ताजपुर बाजार पर सामान खरीदने आया था. वह बाइक लगाकर जैसे ही आगे की ओर बढ़ा इसी दौरान चोर बाइक लेकर भागने लगा.

बाइक चोर गिरफ्तार
वहीं, पहले से सतर्क बाइक चालक ने जब पीछे मुड़कर देखा तो बाइक लेकर भागते युवक पर उसकी नजर पड़ी. इसके बाद शोर मचाने पर लोगों की सहायता से चोर को पकड़ लिया गया. इसके साथ ही सीसीटीवी में बाइक चोर की वीडियो कैद हो गई. बाइक चोरी का वीडियो भी तेजी वायरल हो रहा है.

बाइक चोरी का वीडियो

जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार चोर रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा निवासी राजाराम यादव का पुत्र प्रदीप यादव बताया जा रहा है. जदयू नेता मनोज सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत है. इसके पहले भी यहां बाइक चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details