बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में जमीन विवाद में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, कई घायल अस्पताल में भर्ती - सारण जमीन विवाद

सारण में जमीन विवाद में वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में कई लोग घायल भी हो गये हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

saran land dispute
saran land dispute

By

Published : May 25, 2021, 7:24 PM IST

सारण:थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में मंगलवार की दोपहर में पूर्व से चल रहे जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प और गोली बारी में एक वृद्ध की मौत हो गई. वहीं धारदार हथियार से दो लोगों को जख्मी कर दिया गया है. मृतक तरैया थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी 65 वर्षीय मैनेजर महतो बताए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जानने पहुंची थीं कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी, कुर्सी के लिए डॉक्टर से उलझ पड़ीं

रेफरल अस्पताल में चल रहा इलाज
इस घटना में गोली लगने से सोनू कुमार, अनिल कुमार और तलवार के वार से जयप्रकाश कुमार जख्मी हुए हैं. दो व्यक्तियों को गम्भीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जबकि एक का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है. बताया जाता है कि चांदपुरा निवासी मैनेजर महतो का अपने पड़ोसियों के साथ पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था.

पिस्टल से की फायरिंग
मंगलवार को घर के समीप तार के पेड़ से डेमखो (तार के पेड़ का पता) गिरने पर उसको उठाने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद उनके पड़ोसी प्रहलाद महतो के चारों पुत्रों उन पर भिड़ गए और धारदार हथियार से मारने लगे. इसी दौरान मैनेजर महतो उनको बचाने गए तो, उनलोगों ने पिस्टल निकालकर उनके ऊपर फायरिंग कर दी. जिससे गोली लगने से मैनेजर महतो की मौके पर ही मौत हो गई. अनिल को भी गोली लगी, जिन्हें तरैया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

घटना की सूचना पाकर तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मैनेजर महतो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना के बाद पुलिस चौकन्ना है. गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस हर गतिविधि पर ध्यान दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details