बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: शराब माफियाओं का आतंक जारी, विरोध करने पर वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या

सारण के मढ़ौरा में शराब कारोबार का विरोध करने पर उसे पीट-पीटकर मार दिया गया.

सारण
सारण

By

Published : Oct 11, 2020, 6:21 PM IST

सारण(मढ़ौरा):जिले में अवैध शराब कारोबार का विरोध करना एक वृद्ध को काफी महंगा पड़ा. मामला मढ़ौरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक शराब कारोबार का विरोध करने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि विक्रमपुर गांव निवासी लाल बहादूर सिंह और उनके पुत्र कामेश्वर सिंह को पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जिन्हें परिजनों ने इलाज के लिए मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की शाम को घायल लाल बहादुर सिंह की मौत हो गयी.

पुलिस को दी गई सूचना
अस्पताल प्रशासन ने भगवान बाजार थाना को इसकी सूचना दे दी. भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है. मामले में मृतक के पुत्र कामेश्वर सिंह के बयान दर्ज किया गया. इस मामले में 8 लोगों को नामजद किया गया है. नामजद किए गए सभी लोग शराब के कारोबार से जुड़े हुए व्यक्ति बताए जा रहे हैं. फिलहाल सभी फरार हैं. वहीं, वृद्ध की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के कारण गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details