बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा के लिए 102 करें डायल - Ambulance service in Saran

अभी तक 102 एंबुलेस सेवा की सुविधा सीमित लोग ही उठा पा रहे थे. लेकिन अब इसका लाभ सभी वर्ग के लोग ले सकेंगे. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने जिलाधिकारी तथा सिविल सर्जन को पत्र भी लिखा है.

bihar
bihar

By

Published : Feb 7, 2021, 3:12 PM IST

सारण(छपरा): स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में विभाग की ओर से एक नई पहल की गई है. अब जिले के सभी नागरिकों को निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सभी वर्ग के लोगों को एंबुलेंस सेवा 102 निशुल्क उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की गई है. इस को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर जिलाधिकारी तथा सिविल सर्जन को कहा है कि पहले से मिलने वाली एंबुलेंस सुविधा 8 श्रेणी के मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही थी.

अब सभी के लिए उपलब्ध होंगे एंबुलेंस
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एंबुलेंस सेवा के लिए विशेष रूप से राशि उपलब्ध कराई गई है. राज्य सरकार अपने सभी नागरिकों को निशुल्क एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराएगी. इस आलोक में आदेश जारी किया गया है. इस सुविधा को तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है. एंबुलेंस सेवा में पहले गर्भवती महिलाओं को अस्पताल या प्रखंड सरकारी अस्पतालों में जिला अस्पताल तथा अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराया जाता था.

ये भी पढ़ेंःबिहार विधानसभा भवन के 100 साल: शताब्दी समारोह का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, नहीं दिखे तेजस्वी यादव

इसके साथ ही 60 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, दुर्घटना में घायल, मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित बच्चों, कालाजार के मरीजों और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मरीजों और खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा तैयार पीएचएच धारकों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाती थी. अब इसे सबको निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details