बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा जेल में कुख्यात कैदियों की मौज, मोबाइल पर आसानी से करते हैं बात - छपरा जेल की तस्वीरें वायरल

छपरा जेल के अंदर की तस्वीरें वायरल हुईं हैं. इसमें देखा जा सकता है कि कुख्यात कैदी किस तरह आराम से फोन पर बात कर रहे हैं. कैदियों द्वारा मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Chhapra Jail photo viral
छपरा जेल की फोटो

By

Published : Jun 29, 2021, 9:05 PM IST

छपरा:बिस्तर पर आराम से लेटकर फोन पर बात कर रहे ये लोग न तो यात्री हैं और न किसी होटल या धर्मशाला में ठहरे हैं. ये वो कुख्यात कैदी हैं, जिन्हें अपने गुनाहों की सजा भुगतने के लिए काल कोठरी में कैद की सजा मिली है, लेकिन छपरा जेल में कैदी सजा के बदले मौज काटते अधिक दिख रहे हैं. जेल के अंदर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.

यह भी पढ़ें-बेऊर जेल में आपत्तिजनक सामान फेंकने का सिलसिला जारी, अब तक 58 FIR दर्ज

एक मोबाइल फोन जब्त
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैदी कैसे गद्दे पर लेटकर आराम से फोन पर बात कर रहे हैं. कुख्यात कैदियों द्वारा मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की तस्वीरें बाहर आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है. तस्वीरें जेल के वार्ड संख्या-20 की बताई जा रहीं हैं. जेल के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के बाद एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है.

खराब हैं जेल में लगे कैमरे
जेल के अंदर 16 सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए गए हैं. इसमें से आधा दर्जन कैमरे खराब हैं. ज्यादातर कैमरे बाहरी परिसर की तरफ लगे हैं. अंदर कैदियों की तरफ कैमरे नहीं हैं. छपरा जेल में कई बार छापेमारी के दौरान मोबाइल, चाकू सहित अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं. कैदियों को फोन पर बात करने से रोकने के लिए जेल के अंदर वार्डों में जैमर लगाने का फैसला किया गया था. मुख्यालय को रिपोर्ट भी भेजी गई, लेकिन जैमर नहीं लगा. इसके कारण कैदी आसानी से मोबाइल से जेल के अंदर से ही बात कर लेते हैं.

फोन पर बात करता जेल में बंद कैदी.

100 की जगह काम कर रहे हैं 35 कक्षपाल
छपरा जेल में कैदियों की निगरानी के लिए कक्षपाल के 100 पद हैं, लेकिन अभी कार्यरत 35 ही हैं. कक्षपालों की कमी के चलते जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. जरूरत की तुलना में फोर्स भी एक चौथाई कम है.

"वायरल हुई तस्वीरों के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी."- मनोज कुमार सिन्हा, जेल अधीक्षक

यह भी पढ़ें-बिहार के 6 जिले नक्सल मुक्त, नए सिरे से हुआ वर्गीकरण

नोट- ईटीवी भारत वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details