पटना: भोजपुरी के लोकप्रिय गायक खेसारी लाल यादव ( Bhojpuri Singer Khesari Lal Yadav ) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. छपरा के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सरोज की अदालत ने खेसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट ( Non Bailable Warrant ) जारी किया है.
जानकारी के अनुसार, खेसारी लाल यादव पर जमीन खरीदने के बाद रुपये नहीं देने का आरोप है. बताया जा रहा है कि खेसारी ने जमीन खरीदने के बाद जो चेक दिए थे, वह बाउंस हो गया. इसको लेकर रसूलपुर थाना में 16 अगस्त 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ें- आम्रपाली के चक्कर में भिड़े सुपरस्टार, खेसारी और निरहुआ के बीच क्यों आई 'गोली-बम' की नौबत !
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रसूलपुर थाना में असहनी गांव के रहने वाले मृत्युंजय नाथ पांडेय ने खेसारी की पत्नी चंदा देवी से उसने अपनी जमीन 22 लाख 7 हजार रुपये में बेची थी. जमीन की रजिस्ट्री भी हो गयी थी. एकमा रजिस्ट्री ऑफिस में 4 जून 2019 को जमीन की रजिस्ट्री हुई थी.