बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, इस बार 70 हजार नए वोटर्स - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.

saran
सारण

By

Published : Oct 9, 2020, 7:07 PM IST

सारण:10 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 16 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अंतिम तैयारी चल रही है. इस बार सभी निर्वाचन कार्यालय के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इतना ही नहीं नामांकन की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.

9 अक्टूबर से नामांकन की शुरुआत
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में डीएम ने बताया 100.4 फारेनहाइट तक के शारीरिक तापमान वाले मतदाताओं को कोविड-19 का मरीज नहीं माना जाएगा. चुनावी सभा को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी हॉल में सभा करने के लिए हॉल की क्षमता से आधे लोगों की ही एंट्री मिलेगी और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ ही मास्क अतिआवश्यक है. मैदान या खुले में जनसभा करने को लेकर डीएम ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में जगहों का चयन कर लिया गया है.

नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन
डीएम ने कहा कि ऑनलाइन नामांकन भी प्रत्याशी कर सकते हैं. पैसा भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. वोटर पर्ची मतदान तिथि के पांच दिन पहले वितरण किया जाएगा. सिंगल विंडो का उपयोग किया जाएगा. सभा, जुलूस और वाहन चुनाव कार्यालय अनुमति प्राप्त किया जा सकता है. नामांकन के अवसर पर अभ्यर्थी के साथ दो लोग ही नामंकन दाखिल करते समय उपस्थित हो सकते हैं. रोड शो में 5 गाड़ियों का काफिला 30 मिनट के अंतराल पर अनुमति है. वही, इस बार जिले में 70 हजार नए वोटर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details