बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: सड़क नहीं होने से वोटर्स पोल के सहारे पहुंच रहे हैं मतदान केंद्र, बूथ पर भी लचर व्यवस्था - bihar assembly election 2020

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. लेकिन सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है. मतदान केंद्र तक जाने के लिए ना तो सड़क है. और ना ही मतदाताओं के लिए बूथों में ही किसी तरह की इंतजाम किया गया है.

मतदाताओं को हो रही परेशानी
मतदाताओं को हो रही परेशानी

By

Published : Nov 3, 2020, 1:45 PM IST

सारण: बिहार में दूसरे चरण में मतदाता वोट कर रहे हैं. लेकिन परसा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मतदान केंद्र तक जाने के लिए सड़क तक नसीब नहीं हो रहा है. बभनगावा बूथ संख्या 13 पर पहुंचने के लिए वोटर्स बिजली के खंभे का सहारा ले रहे हैं.

बाढ़ की विभीषिका में सड़क बह गयी
बाढ़ की विभीषिका में सड़क टूट जाने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो ही रही थी. लोगों को उम्मीद थी कि चुनाव के दौरान टूटी सड़क पर ध्यान दिया जाएगा पर ऐसा हो ना सका और सड़क आज भी टूटी हुई है. अब मतदाता मतदान करने के लिए बिजली के खंभे यानी की पोल का सहारा ले रहे हैं.

मतदान केंद्र का हाल

मतदान केंद्र में नहीं कोई व्यवस्था
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच बिहार में मतदान कराया जा रहा है. ऐसे में आयोग की ओर से साफ कर दिया गया था कि बूथों पर तमाम इंतजाम होंगे. लेकिन निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस की यहां धज्जियां उड़ाई जा रही है. मतदान केंद्रों में ना ही मास्क की व्यवस्था है ना ही ग्लव्स की व्यवस्था है ,और ना ही थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इस लचर व्यवस्था के कारण मतादाताओं में रोष है.

आपको बता दें कि जेडीयू से चंद्रिका राय जबकि आरजेडी से पूर्व विधायक छोटेलाल राय और एलजेपी सेराकेश कुमार सिंह समेत दस प्रत्‍याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details