बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News: पांच दिन से लापता छात्रा का नहीं मिला सुराग, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने जा रही थी कोचिंग

छपरा में कोचिंग जा रही छात्रा (Girl Student Kidnapped in Saran) लापता हो गई है. वह गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने कोचिंग गई थी, जहां से वापस नहीं लौटी. इस मामले में परिजनों के द्वारा तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में पीड़ित परिवार
छपरा में पीड़ित परिवार

By

Published : Jan 30, 2023, 11:02 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधी आये दिन लूट, अपहरण और हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे है. छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र से एक स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला (Kidnapping of school girl in Chhapra) सामने आया है. छात्रा का अपहरण उस समय किया गया जब वह कोचिंग के लिए जा रही थी. वही उस छात्रा का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण परिवार वालों में आक्रोश है. घटना 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन की बताई जा रही है. इस मामले में परिजनों के द्वारा तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें : Saran Crime News : छपरा से अगवा छात्रा हैदराबाद में मिली, कोचिंग जाते समय 4 युवकों ने किया था अपहरण

छात्रा कोचिंग जा रही थी:बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए वह छात्रा कोचिंग संस्थान गई थी. जहां से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है. अपहृत छात्रा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया रोड निवासी मोहम्मद जावेद की पुत्री आफिया परवीन बताई गई है. वह गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने कोचिंग गई थी, जहां से वापस नहीं लौटी.उसके बाद परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन आफिया का कोई पता नहीं चला.

"मेरी पुत्री आफिया परवीन बताई गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने कोचिंग गई थी, जहां से वापस नहीं लौटी. तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुत्री का कोई पता नहीं चला है. पुलिस कुछ भी नहीं बोल रही है."- मोहम्मद जावेद, पिता

परिजनों ने थाने में दर्ज कराया मामला :परिजनों ने तरैया थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 5 दिन बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है और पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कार्यशैली को लेकर परिजनों में आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details