सारण:एक सितम्बर से लागू हुए नये एमवी एक्ट के तहत कड़े यातायात नियम लागू किए गए हैं. जिसके चलते सभी वाहनों पर यातायात नियम का उल्लंघन करने पर दोगुना जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं, अब इस यातायात नियम को लेकर लोगों मे भय व्याप्त है. भय के चलते ही लोग वाहन के जरूरी कागजातों को दुरूस्त करने मे लगे हुए है. जिला परिवहन कार्यालय और साइबर कैफे मे भी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और अन्य कार्यो के लिए काफी भीड़ जमा हो रही है.
इतने कड़े कानून बनने के बाद भी ज्यादातर लोग अभी भी नियमों की अवहेलना कर कानून को ठेंगा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. आज भी छ्परा के कई अनाधिकृत प्रेस वाले, प्रेस लिखी गाड़िया धडल्ले से चलाते नजर आते हैं. यही नहीं, पुलिस-प्रशासन के लोग भी अपने अपने गाड़ियों पर पुलिस और समहरणालय लिख कर वाहन चला रहे है. इसके साथ ही वाहनों पर जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया जा रहा है. जिसमें राजपुतना, यादव, ब्राह्मण और अन्य जाति वाचक शब्द मुख्य नंबर प्लेट पर लिखें हुए हैं.