बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish kumar birth control lesson: छपरा में भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने मुख्यमंत्री के पुतला फूंका - नीतीश का जनसंख्या नियंत्रण पर बयान

Nitish kumar population control Statement : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा और विधान परिषद में जनसंख्या नियंत्रण और महिला शिक्षा को लेकर की गई टिप्पणी पर पूरे राज्य में विरोध हो रहा है. छपरा में भाजपा महिला मोर्चा ने नीतीश का पुतला फूंका. पढ़िये, विस्तार से.

छपरा
छपरा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 9:31 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 10:38 PM IST

छपरा में नीतीश का पुतला फूंका.

छपरा (सारण): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा और विधान परिषद में जनसंख्या नियंत्रण और महिला शिक्षा को लेकर की गई टिप्पणी पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद भी विरोध जारी है. भाजपा की महिला मोर्चा में काफी आक्रोश है. छपरा में बुधवार को बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने छपरा नगर पालिका चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इससे पहले पुतले की चप्पलों से पिटाई भी की.

बिहार की छवि खराब हुईः प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. इसको लेकर वह महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री में जरा सी भी नैतिकता बची है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे दें. उनके इस शर्मनाक बयान से उनकी तो छवि खराब हुई ही है साथ में पूरे बिहार की भी छवि खराब हुई है.

सदन में क्या कहा था नीतीश ने: सीएम नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण और महिला एजुकेशन को लेकर अपनी बात रख रहे थे. नीतीश ने कहा था कि "जब शादी होती है तो पुरुष रोज रात में.. उसी में बच्चा पैदा हो जाता है. लेकिन जब लड़की पढ़ी होगी तब कहेगी... नीतीश के इस बयान के बाद विपक्ष उग्र है. नीतीश के इस बयान को तेजस्वी यादव ने सेक्स एजुकेशन के रूप में लेने की नसीहत दी थी.

बीजेपी की महिला विधायकों में आक्रोशः बीजेपी की महिला विधायक और विधान पार्षद ने बुधवार को पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की थी. उनका कहना था कि माफी मांगने से कुछ नहीं होगा. महिला विधायकों ने धमकी दी कि पूरे बिहार में महिलाओं के पास हम लोग जाएंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो बातें कहीं है उसको बताएंगे.

Last Updated : Nov 8, 2023, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details