बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के नारे लगा रहे लोगों पर भड़के नीतीश, बोले- वोट मत देना लेकिन हल्ला ना करो - परसा में सीएम नीतीश की रैली

चुनावी सभा के दौरान लग रहे विरोधी नारों पर सीएम नीतीश कुमार भड़क उठे. इस दौरान उन्होंने हुड़दंग कर रहे लोगों को चुनावी सभा से भाग जाने को कहा. पढ़ें और देखें नीतीश कुमार का गुस्सा

भड़के सीएम नीतीश कुमार
भड़के सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Oct 21, 2020, 7:38 PM IST

सारण (परसा): लालू यादव के समधि और पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय के पुत्र चंद्रिका राय इस बार जेडीयू की टिकट से परसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके लिए वोट मांगने आए सीएम नीतीश कुमार ने जैसे ही संबोधन शुरू किया. वहां मौजूद जनता के बीच में कुछ लोगों ने विरोध में नारेबाजी करनी शुरू कर दी. ये सब देखते हुए नीतीश कुमार भड़क उठे.

सीएम नीतीश ने कहा, 'कौन अनाप-शनाप बोल रहा है जी, जरा हाथ उठाओ तो. यहां ये सब हल्ला-गुल्ला मत करो. तुमको अगर वोट नहीं देना है तो मत दो, लेकिन हल्ला मत करो. जिसके लिए आए हो उसका वोट और बर्बाद करोगे. वो हमारे ही साथ था छोड़ कर भाग गया उधर.'

भड़के सीएम नीतीश कुमार

इसके बाद एक दफा उन्होंने फिर अपना संबोधन जारी किया. लेकिन कुछ ही मिनट बाद फिर शोर शुरू हो गया. सीएम नीतीश कुमार ने फिर भड़कते हुए शोर मचा रहे लोगों के समूह को भाग जाने के लिए कहा. सीएम नीतीश ने गुस्से में कहा, 'चलो निकलो यहां से, 10 लोग समझा चुके हैं. फिर भी नहीं मान रहे हो.'

बता दें कि वहां मौजूद लोग लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इसी बीच जब सीएम नीतीश कुमार ने चंद्रिका राय के लिए संबोधन शुरू किया. तो उन्हीं लोगों में कुछ ने कहा, 'चारा चोर लालू यादव जिंदाबाद.' जब सीएम नीतीश कुमार इन लोगों पर भड़क उठे और चंद्रिका राय के बारे में जनता को संबोधित करने लगे. उसी दौरान कुछ लोगों ने चंद्रिका राय को घेरते हुए कहा कि सभी चारा चोर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details