बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से पलायन रोकने के लिए नीतीश सरकार की विदाई जरूरी- चिराग पासवान - लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान

चिराग पासवान ने अयोध्या की तर्ज पर सीतामढ़ी में भी सीता माता का भव्य मन्दिर निर्माण सहित बिहार के सभी धर्मस्थलों को विकसित कर पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का अपना संकल्प दोहराया है.

saran
सारण

By

Published : Oct 27, 2020, 9:19 PM IST

सारण (मांझी):लचर कानून व्यवस्था, लूट खसोट, अपराध से मुक्ति और युवकों का पलायन रोकने के लिए नीतीश सरकार की विदाई जरूरी है. बिहार में नीतीश मुक्त एनडीए की सरकार का संकल्प पूरा करना हमारा दायित्व है. उक्त बातें जिले के जलालपुर उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित लोजपा की चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा.

चिराग पासवान ने अयोध्या की तर्ज पर सीतामढ़ी में भी सीता माता का भव्य मन्दिर निर्माण सहित बिहार के सभी धर्मस्थलों को विकसित कर पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का अपना संकल्प को दोहराया. अपने सम्बोधन में उन्होंने सिर्फ नीतीश सरकार की खामियां गिनाई. वहीं लोजपा प्रत्याशी सौरभ पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि चुनाव जीतने के बाद मांझी के हर क्षेत्र में विकास होगा.

औद्योगिक नगरी के रूप में करेंगे विकसित
उन्होंने कहा कि संत धरणी की धरती को औद्योगिक नगरी के रूप में वो विकसित करेंगे. सभा को लोजपा नेता पंकज पाण्डेय, प्रियेन्द्र लाल दीपक सिंह मार्कण्डेय, ओझा प्रयाग साह, भरत मांझी, नागेन्द्र तिवारी, हरीश बाबा, अशोक मांझी और खुर्शीद आलम आदि ने भी सम्बोधित किया. सभा का संचालन संजय भारद्वाज ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details