बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ओल के बीच छिपाकर लाया जा रहा था 9 क्विंटल गांजा, तस्कर गिरफ्तार - डीआरआई की कार्रवाई

उड़ीसा से तस्करी कर गांजा लाने के मामले में डीआरआई पटना की टीम ने छपरा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उड़ीसा से तस्करी कर 9 क्विंटल गांजा लाया जा रहा था. गांजा को ट्रक में सुरन (ओल) के बीच छिपाकर रखा गया था.

ganja
गांजा बरामद

By

Published : Feb 4, 2021, 5:57 PM IST

छपरा: उड़ीसा से तस्करी कर गांजा लाने के मामले में डीआरआई पटना की टीम ने छपरा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर छपरा नगर थाना क्षेत्र के दहियावां मोहल्ले में रहने वाला विजेंदर यादव है.

उड़ीसा से तस्करी कर 9 क्विंटल गांजा लाया जा रहा था. गांजा को ट्रक में सुरन (ओल) के बीच छिपाकर रखा गया था. डीआरआई की टीम में भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सरगद्दी मोड़ के पास गांजा लदे ट्रक को पकड़ा. ट्रक के चालक और खलासी की निशानदेही पर विजेंदर यादव को छपरा से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में डीआरआई की टीम ने झारखंड और उड़ीसा के कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की.

डीआरआई को मिली थी गुप्त सूचना
डीआरआई पटना के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा उड़ीसा से छपरा लाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर कुमार मनीष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इस टीम ने आरा छपरा मुख्य मार्ग पर कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी चेक पोस्ट पर कई ट्रकों को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई.

इस दौरान एक ट्रक से गांजा भरा 152 पैकेट बरामद किया गया. करीब 9 क्विंटल गांजा ओल की सब्जी के नीचे पाया गया. इस मामले में डीआरआई ने झारखंड के हजारीबाग जिले के शंकर यादव और लोहरदगा के प्रीतम लकड़ा को पकड़ा है. इस गिरोह से जुड़े कई अन्य लोगों की भी तलाश डीआरआई कर रही है. ट्रक चालक के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details