सारण(छपरा):जिले केबनियापुर थाने के पुछरी गांव में नवविवाहिता को पति और ननद ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया. इसके बाद नवविवाहिता को जलाकर हत्या कर दी गई. इस मामले में मृतका के पिता बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसमें दामाद मनोज चौधरी और उनकी दो बहने संगीत देवी और सीमा कुमारी पर नामजद किया है.
छपरा: दहेज को लेकर नवविवाहिता की जलाकर हत्या, FIR दर्ज - पुछरी गांव में नवविवाहिता की मौत
छपरा के बनियापुर थाने के पुछरी गांव में दहेज के लिए पति और ननद ने नवविवाहिता को उकसाया. इसके बाद जलाकर हत्या कर दी गई. इस मामले में मृतका के पिता बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. वहीं, घर के सभी सदस्य फरार है.
दहेज उत्पीड़न का आरोप
पीड़ित ने बताया है कि 26 जुलाई 2019 को हिंदू रीति-रिवाज से अपनी पुरी गुड़िया की शादी पुरुची निवासी मनोज चौधरी के साथ की थी. महीनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में पति और उनकी दोनों बहनों ने मेरी पुत्री पर पिता से दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने को लेकर अमानवीय व्यवहार करते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा. इस दौरान मेरी पुत्री ने मेरी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए रुपये मांगने से इंकार कर दिया. जिसके बाद आरोपियो ने मेरी पुत्री को जलाकर मार डाला.
घर के सभी सदस्य फरार
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि मामले की सूचना पर जब वे अपने पुत्री के ससुराल पहुंचा तो देखा पर सभी सदस्य गायब है. पुत्री की जली हुई स्थिति में पाई गई. बगल में ही किरासन तेल का खाली डिब्बा पड़ा हुआ था. हालांकि, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी हैं. लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. वहीं घर के सभी सदस्य फरार है.