बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः सदर अस्पताल से नवजात शिशु गायब, परिजनों ने किया हंगामा - Newborn missing from Sadar Hospital

भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले सुशील कुमार साहू के पत्नी के एक बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे का वजन कम था. इसलिए उसे इक्वेटर में रखा गया था. जहां से बच्चा अचानक गायब हो गया.

saran
saran

By

Published : Jan 23, 2021, 11:09 PM IST

सारण(छपरा):सदर अस्पताल से एक नवजात शिशु के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि नर्स और सुरक्षाकर्मियों की मिलीभगत से बच्चे को गायब किया गया है.

भगवान बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है बच्चा
गौरतलब है कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले सुशील कुमार साहू की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे का वजन कम था. इसलिए उसे इक्वेटर में रखा गया था. जहां से बच्चा अचानक गायब हो गया. परिजनों को इसकी सूचना लगी तो अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामे की खबर पाकर सिविल सर्जन मधेश्वर झा अस्पताल पहुंचे. फिर उन्होंने स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ेंःबिहार में नेताओं का 'बंगला प्रेम', सियासी चक्रव्यूह में नीतीश सरकार

जांच में जुटी पुलिस
सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल से एक बच्चे के गायब होने की सूचना मिली थी. उसके बाद अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. स्थानीय थाने को घटना से अवगत कराया गया है. थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details