छपरा: बिहार केछपरा जिले में बुधवार से एक स्पेशल ट्रेन(Special Train) थावे जंक्शन (Thawe Junction) के लिए चलाई गई. यह ट्रेन छपरा कचहरी से मरहौरा, मसरख, महाराजगंज, दुरौंधा, सिवान होते हुए थावे को जाएगी. वापसी भी इसी रास्ते से होगी. स्थानीय लोगों की मांग पर इसका परिचालन शुरू किया गया है. ट्रेन के चलने से इस रेल खण्ड पर अब चार ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.
ये भी पढ़ें-Chapra News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
कोविड काल (Covid Period) को लेकर सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था और उसके बाद जो भी ट्रेन चलाई जा रही है. वह एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) चलाई जा रही है. यह पैसेंजर ट्रेन ही है और इसी को एक्सप्रेस बना कर चलाया जा रहा है. ट्रेन का सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहराव भी है. अब इस ट्रेन के चलने से इस रेल खण्ड पर चार ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. जिसमें, एक ट्रेन गोरखपुर से चलकर पाटलिपुत्र स्टेशन तक जाती है लेकिन यह ट्रेन छपरा के बाहर से बाईपास लाइन से पाटलिपुत्र को जाती है.
आज से दो ट्रेन छपरा से थावे के बीच शुरू हुई है. जबकी, एक ट्रेन इस रूट से गोमतीनगर-लखनऊ के लिए चलती है. छपरा से मसरख पहुंची इस ट्रेन का लोगों ने स्वागत किया. लोगों का कहना था कि हमारी बहुत पुरानी मांग थी जो इस रूट पर इस तरह की ट्रेन चले और तीनों जिलों को आपस में जोड़ें. गौरतलब है कि छपरा सिवान और गोपालगंज तीनों जिले होकर यह ट्रेन गुजर रही है.