बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास - पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने छपरा जंक्शन

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने अधिकारियों की भी जमकर क्लास लगाई. महाप्रबंधक के दौरे के समय मौके पर रेलवे के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

छपरा पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक
छपरा पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक

By

Published : Sep 29, 2022, 7:20 PM IST

सारण:पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र (ner gm ashok kumar mishra) निरीक्षण के क्रम में आज छपरा पहुंचे. छपरा पहुंचने पर उन्होंने सेकेंड एंट्रेंस समेत सभी चीजों का काफी बारीकी से निरीक्षण किया और अपने निरीक्षण के क्रम में जो भी चीज सही नहीं दिखी. उस पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई और अधिकारियों को इन चीजों पर ध्यान देने के लिए कहा. इस दौरान महाप्रबंधक ने काफी देर तक छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया और छपरा जंक्शन पर बनने वाले सेकेंड एंट्रेंस और तीन नए प्लेटफार्म के साथ छपरा जंक्शन यार्ड री-मॉडलिंग का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम पहुंचे छपरा, कई स्टेशनों का किया निरीक्षण

अधिकारियों को निर्देश:पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तय समय सीमा के अंदर निर्माण का कार्य करवा दिया जाए. इसके अलावा अपने निरीक्षण के क्रम में जीएम ने प्लेटफार्म पर स्टॉल और अन्य चीजों को भी देखा और उसमें उसमे पर्याप्त सुधार करने के निर्देश दिए.

रेल अधिकारियों की लगी जमकर क्लास:निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेल अधिकारियों को भी फटकार लगाई और उन्हें जल्द से जल्द तय समय सीमा के अंदर काम करवाने के निर्देश दिए. फिर महाप्रबंधक ने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर 6, 7 और 8 का प्रस्तावित नक्शा देखा और उसके बाद निर्माण स्थल को भी देखा. प्लेटफार्म पर स्टालों की कुव्यवस्था और कार्यों की सुस्ती और लापरवाही देख कर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा.

सभी वरीय अधिकारी थे मौजूद:महाप्रबंधक के दौरे के समय मौके पर रेलवे के सभी वरीय अधिकारी के साथ मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी भी उपस्थित थे. उसके बाद महाप्रबंधक विशेष सैलून से फूट प्लैटिग करते हुए बलिया तक गए और छपरा बलिया दोहरीकरण के निर्माण कार्य को देखा.


"मार्च 23 में हम सेकंड हैंड ट्रेंस और छपरा जंक्शन का यार्ड री-मॉडलिंग पूरा कर देगें. इसके साथ ही छपरा कचहरी पर बंद पड़े पुराने लोको शेड के बारे में भी महाप्रबंधक ने कहा उस पर भी कुछ करने की तैयारी चल रही है. सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी ट्रेन चलाने के प्रश्न पर भी उन्होंने कहा कि इसके बारे में भी यथाशीघ्र विचार किया जा रहा है".-अशोक कुमार मिश्र, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर

ये भी पढ़ें-छपरा कचहरी स्टेशन पर स्टॉपेज खत्म किए जाने का विरोध, इन एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकने की मांग

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details