बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः मशरख में शराब माफिया के घर मिला 25 लाख का नेपाली रिफाइंड ऑयल - छपरा में 25 लाख का रिफाइंड तेल जब्त

छपरा के डुमरसन बाजार में पुलिस ने 25 लाख रुपए का रिफाइंड तेल (Refined oil worth 25 lakh seized in Chhapra) बरामद किया है. दुकान और मकान के कमरे में 1272 टीन रिफाइंड तेल रखा था. रिफाइंड तेल नेपाल का बना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिफाइंड जब्त
रिफाइंड जब्त

By

Published : Nov 12, 2022, 8:14 PM IST

छपरा (सारण): मशरख थाना पुलिस ने डुमरसन बाजार में छापेमारी कर 25 लाख रुपए का रिफाइंड तेल (Refined oil worth 25 lakh seized in Chhapra) बरामद किया है. एक मकान के दो कमरों में यह रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. छापेमारी दल में बीडीओ मो. आसिफ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा दल बल के साथ मौजूद थे. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों कमरों को सील कर दिया गया है. वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में युवती ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

दुकान को किया सीलः मामले की जानकारी देते हुए बीडीओ मो. आसिफ ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार डुमरसन बाजार में लालदेव राय के मकान और दुकान में छापेमारी की गयी. वहां रखा हुआ रिफाइंड तेल बरामद किया गया. कागजात की मांग की गई तो पेश नहीं कर सका. दुकान और मकान के कमरे को सील कर दिया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल के दौरान रिफाइंड तेल नेपाल (Nepalese refined oil seized in Chhapra) का बना है. भारत में आयात और बिक्री के लिए गर्ग इंटरप्राइजेज अडी गोला रोड रघुवंश रोड मुजफ्फरपुर का स्टीकर लगा हुआ है.

कागजात नहीं दे पायाः दुकान और मकान के कमरे में 1272 टीन रिफाइंड तेल पाया गया. जांच-पड़ताल के दौरान मकान मालिक और किराएदार के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई. पड़ोसी हरेंद्र राय ने बताया कि मकान और दुकान लालदेव राय की है. उनके द्वारा किराए के रूप में दुकान और मकान का कमरा सिसई गांव निवासी भोला नट पिता संतलाल नट को दिया गया है. बरामद रिफाइंड उसी का है. हालांकि छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अभी जांच-पड़ताल चल रही है. मकान मालिक और किराएदार किसी के भी द्वारा कोई कागज़ात नहीं दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: रिफाइंड तेल के बीच छिपाकर तस्कर लाए थे 25 लाख की शराब, पुलिस ने किया जब्त



शराब के मामले है दर्जः भोला नट पर मशरख और पानापुर थाना में अवैध शराब के आधा दर्जन मामले चल रहे हैं. कुछ महीने पहले ही वह जेल से जमानत पर छूट कर आया है. डुमरसन बाजार में रिफाइंड तेल मिलने के मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ महीने पहले भी नकली रिफाइंड डुमरसन से बरामद की गई थी. इसी इलाके से एक ट्रक रिफाइंड तेल लूटने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

'डुमरसन बाजार में छापेमारी की गयी. वहां से रिफाइंड तेल बरामद किया गया. दोनों कमरों को सील कर दिया गया है. वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है'-रितेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details