सारणः नेपाल से भारी मात्रा पानी छोड़े जाने के बाद पानापुर के इलाके में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है. तरैया और पानापुर के कई गांव की स्थिति भयावह हो गई है. ईटीवी भारत की टीम इन गांवों की स्थिति देखकर सीओ और एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी. उसके बाद अरदेवा और सगुनी गांव में एनडीआरएफ की टीम पहुंची है.
लोगों को उंचे स्थान पर ले जा रही एनडीआरएफ
गंडक नदी का जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद कई निचले इलाकों के लगभग दर्जनों गांव के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया था. एनडीआरएफ की टीम ने गांव में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके उंचे स्थान पर पहुंचाया. हलांकि बहुत सारे ग्रामीण घर छोड़कर बाहर नहीं जाना चाहते हैं. वह अपने सामान लेकर अपने घर की छत पर शरण ले रहे हैं.
हालांकि एनडीआरएफ की टीम लगातार उन लोगों को समझा रही है कि पानी का जलस्तर बढ़ रहा है आप लोग ऊंचा स्थान पर चलें. जो लोग घर नहीं छोड़ रहे हैं उनके लिए टीम खाने का समान भी पहुंचा रही है.