बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: बाढ़ में फंसी प्रसूता को NDRF और स्थानीय पुलिस ने पहुंचाया हॉस्पिटल - अमनौर बाजार

सारण के अमनौर जान गांव में फंसी एक प्रसूता के बारे में गांव के लोगों ने अमनौर थाना प्रभारी और एनडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम और अमनौर थाना प्रभारी विश्वमोहन राम ने प्राथमिकता देकर प्रसुता महिला को सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाया.

सारण
सारण

By

Published : Aug 1, 2020, 5:17 PM IST

सारण: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, गोपालगंज जिले में सारण तटबंध टूटने के बाद बाढ़ का पानी अपना भयावह रूप दिखाते हुए जिले के नए इलाको में प्रवेश कर रहा है. जिसके चलते बाढ़ का पानी लोगों की घरों में घुसने लगा है. घरों में पानी के घुसने के कारण हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं. यहां की सड़कों पर भी पानी भरा हुआ नजर आ रहा है.

पुलिस और एनडीआरएफ कर रही मदद
दरअसल, अमनौर प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. लोग स्कूल, कालेज और सड़क के किनारे अस्थान देखकर के शरण ले रहे हैं. वहीं, अमनौर और तरैया मुख्य पथ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर 5 से 6 फीट पानी बह रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

इसी बीच अमनौर जान गांव में फंसी एक प्रसूता के बारे में गांव के लोगों ने अमनौर थाना प्रभारी और एनडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम और अमनौर थाना प्रभारी विश्वमोहन राम ने प्राथमिकता देकर प्रसुता महिला को सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाया.

बाढ़ का कहर जारी

लोगों को हो रही है परेशानी
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी जिस रफ्तार से बढ़ रहा है. कल तक अमनौर बाजार में भी प्रवेश कर जाएगा. लोगों ने कहा कि यहां रहने और खाने-पीने में परेसानी हो रही है. चारो तरफ पानी भर जाने से पीने के लिए साफ पानी मिलना मुस्किल हो गया है. बता दें कि अमनौर प्रखंड में लगभग चारों तरफ पानी बाढ़ का भर गया है और जलस्तर में वृद्धि अभी भी हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details