बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिग्रीवाल ने तेजस्वी को दिया जवाब, बोले- लालू को अपने किये की मिली है सजा - election

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने तेजस्वी यादव के आरोप का जबाब देते हुए कहा है कि कानून ने लालू यादव को ये सजा दी है और उससे बड़ा कोई नहीं है.

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

By

Published : May 4, 2019, 11:47 AM IST

छपराः चुनावी सरगर्मियां अब अपने चरम पर है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. प्रदेश भर में चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बीजेपी पर पिता लालू यादव को फंसाकर जेल में डालने का आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी के इस आरोप पर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जवाब दिया है.

लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और तेजस्वी यादव ने छपरा सहित पूरे बिहार की कमान सम्भाल रखी है. एक तरफ तेजस्वी पिता लालू यादव के निर्दोष होने और उनको फंसाए जाने की बात कह कर जनता से सहानुभूति वोट मांग रहे हैं. तो वहीं, महराजगंज से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने तेजस्वी यादव के आरोप का जबाब देते हुए कहा है कि कानून ने लालू यादव को ये सजा दी है और उससे बड़ा कोई नहीं है.

तेजस्वी पर पलटवार

'कांग्रेस ने लालू को बचाया था'
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि लालू ने जो किया है उन्हें उसी की सजा मिली है. उस समय केंद्र में एनडीए सरकार नहीं थी. जो सरकार थी वो आज इनके महागठबंधन में शामिल है. वही हमेशा लालू को बचाती रही. जनार्दन सिंह ने ये भी बताया कि शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार यहां रैली करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

इस लोकसभा चुनाव में लालू यादव के उपस्थित नहीं रहने से आरजेडी की चमक फिकी नजर आ रही है. छपरा संसदीय क्षेत्र से वर्तमान बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी चौथी बार मैदान में उतरे हैं. वहीं, इस बार यहां से चंद्रिका राय आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details