छपराः चुनावी सरगर्मियां अब अपने चरम पर है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. प्रदेश भर में चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बीजेपी पर पिता लालू यादव को फंसाकर जेल में डालने का आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी के इस आरोप पर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जवाब दिया है.
लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और तेजस्वी यादव ने छपरा सहित पूरे बिहार की कमान सम्भाल रखी है. एक तरफ तेजस्वी पिता लालू यादव के निर्दोष होने और उनको फंसाए जाने की बात कह कर जनता से सहानुभूति वोट मांग रहे हैं. तो वहीं, महराजगंज से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने तेजस्वी यादव के आरोप का जबाब देते हुए कहा है कि कानून ने लालू यादव को ये सजा दी है और उससे बड़ा कोई नहीं है.