सारणः अप्रैल में होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव (MLC Election in Saran) में सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं. इस कड़ी में सारण विधान परिषद की सीट अपने आप में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि इसमें सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को उतारा है. जिसमें एनडीए के प्रत्याशी के रूप में धर्मेंद्र कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि कांग्रेस ने सुशांत कुमार सिंह और राजद ने सुधांशु कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लालू प्रसाद यादव नामांकन कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- VIP पार्टी ने MLC चुनाव को लेकर BJP-JDU के खिलाफ जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची
पूर्व प्रत्याशी लड़ेंगे निर्दलीयः बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर इस बार गहमागहमी तेज है. वहीं इस बार एनडीए ने वर्तमान विधान पार्षद सच्चिदानंद राय का टिकट काटकर एक नए चेहरे धर्मेंद्र कुमार सिंह को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. विरोध स्वरूप सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारीः इसी क्रम में रविवार को एनडीए ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है. इस बैठक को संबोधित करते हुए दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. वहीं वर्तमान प्रत्याशी एमएलसी सच्चिदानंद राय को इस बार टिकट नहीं दिया गया है. टिकट नहीं मिलने से नाराज एमएलसी सच्चिदानंद राय क्या गुल खिलाते हैं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. क्योंकि वे सारण बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते रहे हैं.