बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, लाखों के राजस्व की हुई वसूली

छपरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. यहां कई राष्ट्रीयकृत बैंकों ने लाखों का राजस्व वसूला और दर्जनों मामले को सेटलमेंट किया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

National Lok Adalat Organized in Saran
सारण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

By

Published : Mar 12, 2022, 10:40 PM IST

सारण:बिहार के सारण में शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर मेंराष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat Organized in Saran) लगायी गयी. जहां तमाम मामलों का निपटारा किया गया. जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया सहित सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के साथ विद्युत विभाग, माप-तौल विभाग, भारत संचार निगम लिमिटेड और अन्य विभागों ने भाग लिया. इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक छपरा ने सबसे ज्यादा रिकवरी की.

ये भी पढ़ें- Patna High Court: राष्ट्रीय लोक अदालत में 200 मामलों का हुआ निपटारा, 7 बेंचों का किया गया था गठन

बता दें कि दर्जनों मामलों में राजस्व की वसूली की गई. इसके साथ ही उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर दिये गए लोन का सेटलमेंट किया गया. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने तकरीबन 50 हजार की रिकवरी की.

इस दौरान स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक के 20 मामलों का निष्पादन किया गया और 20 मामलों में दो करोड़ रुपए का सेटलमेंट हुआ. इसके साथ ही 90 लाख की वसूली की गई.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा उपचुनाव: बोचहां विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को होगा मतदान, आचार संहिता लागू

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details