सारण:बिहार के सारण में शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर मेंराष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat Organized in Saran) लगायी गयी. जहां तमाम मामलों का निपटारा किया गया. जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया सहित सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के साथ विद्युत विभाग, माप-तौल विभाग, भारत संचार निगम लिमिटेड और अन्य विभागों ने भाग लिया. इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक छपरा ने सबसे ज्यादा रिकवरी की.
ये भी पढ़ें- Patna High Court: राष्ट्रीय लोक अदालत में 200 मामलों का हुआ निपटारा, 7 बेंचों का किया गया था गठन
बता दें कि दर्जनों मामलों में राजस्व की वसूली की गई. इसके साथ ही उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर दिये गए लोन का सेटलमेंट किया गया. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने तकरीबन 50 हजार की रिकवरी की.