सारण: बिहार के सारण में राजकीय विधिक प्राधिकार (State Legal Authority) के द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय बैंक, ग्रामीण बैंक समेत सभी बैंकों, भारत संचार निगम लिमिटेड, विद्युत विभाग और कई अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया. इसके लिए छपरा सिविल कोर्ट परिसर में विशेष तैयारी की गई थी. लोक अदालत में लोन की रिकवरी (Loan Recovery in Lok Adalat in Saran) और उसका सेटलमेंट किया गया. लोन वसूली पर ब्याज माफी के साथ अन्य रियायतें भी दी गयी.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार, 14वें दिन अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी
लोक अदालत के दौरान नगरा स्टेट बैंक के द्वारा नगरा के रहने वाले प्रभु प्रसाद नाम के एक व्यापारी के लोन का सेटलमेंट हुआ. व्यापारी ने 2016 में लगभग 17 लाख रुपए का लोन भारतीय स्टेट बैंक की नगरा शाखा से लिया था. उसका लोन 17 लाख से ज्यादा हो गया था. व्यापारी उस लोन को चुका नही पा रहा था. लोक अदालत के माध्यम से उस लोन को 9 लाख 25 हजार में सेटलमेंट किया गया और व्यापारी ने 9 लाख 25 हजार का चेक बैंक को सौंप दिया.