बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, आपसी तालमेल से निपटाये गये लोन के मामले - etv bharat news

सारण में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन (National Lok Adalat Organized in Saran) किया गया. जिसमें आपसी समन्वय एवं तालमेल से कई बड़े लोन केस का निपटारा किया गया.

National Lok Adalat Organized in Saran
सारण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

By

Published : Dec 11, 2021, 8:47 PM IST

सारण: बिहार के सारण में राजकीय विधिक प्राधिकार (State Legal Authority) के द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय बैंक, ग्रामीण बैंक समेत सभी बैंकों, भारत संचार निगम लिमिटेड, विद्युत विभाग और कई अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया. इसके लिए छपरा सिविल कोर्ट परिसर में विशेष तैयारी की गई थी. लोक अदालत में लोन की रिकवरी (Loan Recovery in Lok Adalat in Saran) और उसका सेटलमेंट किया गया. लोन वसूली पर ब्याज माफी के साथ अन्य रियायतें भी दी गयी.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार, 14वें दिन अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी

लोक अदालत के दौरान नगरा स्टेट बैंक के द्वारा नगरा के रहने वाले प्रभु प्रसाद नाम के एक व्यापारी के लोन का सेटलमेंट हुआ. व्यापारी ने 2016 में लगभग 17 लाख रुपए का लोन भारतीय स्टेट बैंक की नगरा शाखा से लिया था. उसका लोन 17 लाख से ज्यादा हो गया था. व्यापारी उस लोन को चुका नही पा रहा था. लोक अदालत के माध्यम से उस लोन को 9 लाख 25 हजार में सेटलमेंट किया गया और व्यापारी ने 9 लाख 25 हजार का चेक बैंक को सौंप दिया.

वहीं, लोक अदालत पहुंचे देवेश नाथ दीक्षित ने बताया कि उनकी टीचर पत्नी का 2018 में निधन हो गया. उन पर लगभग 3लाख 77 हजार का पर्सनल लोन था. आज उसे एक लाख में मैनेज किया गया. बता दें कि इस तरह शनिवार की लोक अदालत में लोन के कई मामलों का निपटारा किया. लोन सेटेलमेंट होने के बाद लोग काफी उत्साहित दिखे.

ये भी पढ़ें- पटना में कोरोना संक्रमित बच्चों के केस पर बोला स्वास्थ्य विभाग- 'डरने की नहीं सावधानी की जरूरत'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP.

ABOUT THE AUTHOR

...view details