छपरा (सारण):बिहार के छपरा में 25 से 28 दिसंबर तक राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिताका आयोजन किया जा रहा है. आज बुधवार को छपरा में कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र राय और खेल महानिदेशालय के डीजी रविंद्र शंकरण और सारण के जिला अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. कला संस्कृति मंत्री जीतेंद्र राय ने बताया कि सारण में इस तरह से बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है.
छपरा में नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट :मंत्री जीतेंद्र राय ने बताया कि नेशनल स्तर पर बिहार को पांच खेलों का आयोजित करने का मौका मिला है. जिसमें फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन छपरा जिला मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 35 टीमों के साथ लगभग 800 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. वहीं कुछ प्रतियोगिता मरहौरा में भी होगा. इस प्रतियोगिता में पूरे देश की स्कूली बच्चों की टीम भाग ले रही है. छपरा में यह प्रतियोगिता जय प्रकाश यूनिवर्सिटी के कैम्पस में खेला जाएगा.
खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का प्रयास: उन्होंने कहा कि बिहार में खेलों के प्रति बिहार सरकार और खेल मंत्रालय खेल और खिलाड़ियों के प्रति काफी संवेदनशील है और बिहार के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. सोनपुर मेले में खेलों को आधुनिक स्वरूप देने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में कुश्ती प्रतियोगिताओं को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है.