बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में दो दिवसीय राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव शुरू, मंत्री बोले- यह भाषा है सरल और स्वच्छ

छपरा के एक निजी स्कूल में साहित्यकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दो दिनो तक इस समारोह में गीत, संगीत और नाटकों का आयोजन किया जाएगा.

By

Published : Sep 21, 2019, 11:51 PM IST

सारण

सारण: जिले में दो दिवसीय राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मंत्री राम सेवक सिंह और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भोजपुरी साहित्यकार और अन्य कलाकार पहुंचे हैं.

छपरा के एक निजी स्कूल में साहित्यकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को तीन सालों से आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान दो दिनों तक इस समारोह में गीत, संगीत और नाटकों का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर दर्शकों की काफी भीड़ रही.

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल का बयान

'यह भाषा सरल स्वच्छ है'
बिहार सरकार के मंत्री राम सेवक सिंह ने कहा कि भोजपुरी माटी की खासियत यह है कि यह भाषा सरल स्वच्छ और लोगों को अपनत्व प्रदान करती है. भोजपुरी के विकास से प्रदेश का विकास होगा. लोगों में इससे अपनापन बढ़ेगा. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी से संबंधित एक संस्मरण को भी याद दिलाया.

पुरस्कार देते सांसद

'आठवीं अनुसूची में शामिल होगा'
भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने कहा कि हम भोजपुरी के आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं. मेरी इच्छा थी कि मैं भोजपुरी भाषा में अपना शपथ ग्रहण करूं. लेकिन आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं होने से वंचित रह गए. इसके लिए कभी प्रयास नहीं छोड़ा हूं. भविष्य में भोजपुरी भाषा से रोजगार के नये मार्ग भी खुलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details