बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर में नशा खुरानी गिरोह का आतंक, 2 भाइयों काे बेहोश कर लूटा - bihar news

सोनपुर में नशा खुरानी गिरोह का आतंक चरम पर है. इस गिरोह के सदस्यों ने दो यात्रियों को बेहोश कर लूट लिया है. पीड़ित दोनों यात्री रिश्ते में भाई बताये जाते हैं. पीड़ित यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सोनपुर में नशा खुरानी गिरोह का आतंक
सोनपुर में नशा खुरानी गिरोह का आतंक

By

Published : Dec 15, 2021, 10:10 PM IST

छपरा: सोनपुर में नशा खुरानी गिरोहका आतंक (Terror of Nasha Khurani Gang in Sonpur) कम नहीं होने का नाम नहीं ले रहा है. नशा खुरानी गिरोह (Nasha Khurani Gang) के सक्रिय सदस्य भोले-भाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं. उनका सारा पैसा और सामान लेकर चंपत हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. जिसमें दो यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया है. दोनों यात्री रिश्ते में भाई बताये जाते हैं.

ये भी पढ़ें-राबड़ी आवास से खुश होकर बाहर निकले किन्नर, कहा- 'हमारी दुआ है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें'

दोनों यात्रियों को बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं, जब पीड़ित यात्री के पुत्र मुन्ना अंसारी को इस बात की जानकारी हुई तो वह दोनों लोगों को खोजते हुए सोनपुर पहुंचा. उसने देखा कि दोनों सड़क के किनारे बैठे हुए हैं. उनका सामान गायब था. दोनों पीड़ितों को मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जाना था. इसी बीच नशा खुरानी गिरोह ने इन दोनों भाइयों को शिकार बना लिया और इनका सारा सामान लेकर रफूचक्कर हो गए.

ये भी पढ़ें-जीतनराम मांझी फिर बोले- शराबबंदी कानून में कई खामियां, बदलाव की है जरूरत

'पीड़ित व्यक्ति के पुत्र मुन्ना अंसारी ने बताया कि उनके पिता और चाचा अर्ध बेहोशी की हालत में सोनपुर में सड़क किनारे पड़े हुए थे. स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सोनपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल दोनों व्यक्तियों की हालत खतरे से बाहर है.'- मुन्ना अंसारी, पीड़ित के पुत्र

ये भी पढ़ें-'बिहार में पीएम आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बड़ी चुनौती, नई रणनीति के साथ नए लक्ष्य को करेंगे हासिल'

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार निकला धनकुबेर, निकला करोड़ों की संपत्ति का मालिक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

ABOUT THE AUTHOR

...view details