छपरा: सोनपुर में नशा खुरानी गिरोहका आतंक (Terror of Nasha Khurani Gang in Sonpur) कम नहीं होने का नाम नहीं ले रहा है. नशा खुरानी गिरोह (Nasha Khurani Gang) के सक्रिय सदस्य भोले-भाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं. उनका सारा पैसा और सामान लेकर चंपत हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. जिसमें दो यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया है. दोनों यात्री रिश्ते में भाई बताये जाते हैं.
ये भी पढ़ें-राबड़ी आवास से खुश होकर बाहर निकले किन्नर, कहा- 'हमारी दुआ है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें'
दोनों यात्रियों को बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं, जब पीड़ित यात्री के पुत्र मुन्ना अंसारी को इस बात की जानकारी हुई तो वह दोनों लोगों को खोजते हुए सोनपुर पहुंचा. उसने देखा कि दोनों सड़क के किनारे बैठे हुए हैं. उनका सामान गायब था. दोनों पीड़ितों को मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जाना था. इसी बीच नशा खुरानी गिरोह ने इन दोनों भाइयों को शिकार बना लिया और इनका सारा सामान लेकर रफूचक्कर हो गए.
ये भी पढ़ें-जीतनराम मांझी फिर बोले- शराबबंदी कानून में कई खामियां, बदलाव की है जरूरत