छपरा:छपरा के गड़खा बाजारके कैलाश आश्रम में मंगलवार को (marriage in chhapra temple) अलग ही माहौल था. एक नई इबारत लिखी गई. जब एक मुस्लिम युवती ने हिंदू रिति रिवाज से शादी कर ली. मंदिर परिसर में सात फेरों के बाद दोनों को परिजनों ने सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया. इस शादी को देखने के लिए मंदिर में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. दोनों परिवार को लोगों ने हंसी खुशी शादी में शामिल होकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ें : इस्लाम त्याग कर अपनाया सनातन धर्म: हिंदू लड़के से कर ली शादी तो घरवालों ने कहा- 'जान से मार देंगे'
प्रेमी और प्रेमिका ने हिंदू रीति रिवाज से की शादी:छपरा में जाति और मजहब की दीवार तोड़कर दोनों ने एक दूसरे से शादी की खूब चर्चा हो रही है. अनोखी शादी का खबर मिलते ही लोग मंदिर पहुंचने लगे. प्रेमिका मुस्लिम समुदाय से आती है, जबकि प्रेमी हिंदू संप्रदाय से है. पहले दोनों परिवार ने शादी करने से मना कर दिया था, लेकिन दोनों के प्यार को देखते हुए दोनों संप्रदाय के परिवार के सदस्यों ने इस जोड़ी को मंजूरी दे दी.
दोनों ने मंदिर में शादी रचाई, परिजनों ने दिया आशीर्वाद:सात फेरों के बाद प्रेमी युगल को परिजनों ने और वहां मौजूद लोगों ने उनके खुशमय जीवन का आशीर्वाद दिया. अरसे से दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों का प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ता गया. फिर दोनों एक साथ रहने के लिए शादी करने का इरादा किया. दोनों का मजहब अलग होने के कारण परेशानी होने लगी. शादी को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई. दोनों के परिजन मजहब की दीवार तोड़ इस शादी को राजी हो गए और दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली.