पटना : नागरिकता संशोधन विधेयक अब कानून का शक्ल ले चुका है. लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद राष्ट्रपति ने भी हस्ताक्षर कर दिया है. अब पूरे देश में यह कानून लागू हो गया है. इसके विरोध में राज्यभर में विपक्षी पार्टियों और कुछ संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सबसे पहले असम से इसका विरोध शुरू हुआ और बढ़ते-बढ़ते पूरे देश में इसका विरोध किया जा रहा है.
नागरिकता कानून को लेकर राज्यभर में हुआ विरोध प्रदर्शन
बिहार के कई जिलो में भी सीएबी को लेकर प्रदर्शन हुआ. सारण, अररिया, कटिहार, कैमूर, और गोपालगंज जैसे जिलो में विरोध प्रदर्शन किया गया.
विरोध प्रदर्शन
सूबे के कई जिलो में भी सीएबी को लेकर प्रदर्शन हुआ. सारण, अररिया, कटिहार, कैमूर, और गोपालगंज जैसे अन्य जिलो में विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पुतला दहन किया और इस बिल को वापस लेने की बात कही.
- एनआरसी के विरोध में भभुआ में आक्रोश मार्च निकाला
- गोपालगंज में एनआरसी के विरोध में पुतला दहन
- अररिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने किया विरोध प्रदर्शन
- कैमूर में पीएम और गृहमंत्री का किया गया पुतला दहन
- कटिहार के नगर थाना के शहीद चौक पर किया गया पुतला दहन
Last Updated : Dec 13, 2019, 11:10 PM IST