बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल, मुस्लिम भाइयों ने किया छठ महापर्व - Glory of mahaparva chhath

महापर्व छठ की महिमा अपरमपार है. छठ की महत्ता ने धर्म को आड़े नही आने दिया. पर्व की शुद्धता, मनोकामना सिद्धि और सच्चे मन से किये जाने वाले अनुष्ठान को देख मुस्लिम सम्प्रदाय से सम्बन्ध रखने वाले कमता पंचायत के मुखिया शहाबुद्दीन मंसूरी भी छठ व्रत करते हैं.

सारण
सारण

By

Published : Nov 21, 2020, 7:43 PM IST

सारण(बनियापुर): सूर्य उपासना का महापर्व छठ सभी धर्म के लोगों के लिए खास होता है. मुस्लिम होने के बावजूद कमता पंचायत के मुखिया शहाबुद्दीन मंसूरी भी छठ व्रत करते हैं.

मुस्लिम भाईयों ने भी किया छठ
छठ की महत्ता ने कभी भी धर्म को आडे़ आने नहीं दिया. शहाबुद्दीन मंसूरी ने भी पूरे नियम से छठ किया. दूसरे छठ व्रतियों की तरह वे भी अपने परिजनों के साथ छठ घाट पहुंच कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. शहाबुद्दीन पूर्ण विधि विधान से चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय खाय, खरना और अर्घ्यदान करते हैं.

कमता पंचायत के मुखिया शहाबुद्दीन मंसूरी ने किया छठ

गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल
मुखिया ने बताया कि सूर्य का यह व्रत आत्म शुद्धी और शरीर शुद्धी का महान व्रत है. इस व्रत के उपासना से एक तरफ जहां शरीर को निरोग रखा जाता है वहीं सर्व मनोकामना भी पूर्ण होती है. यह पर्व जातीय धर्म भुला कर सबको रखना चाहिए. कमता पंचायत के मुखिया शहाबुद्दीन मंसूरी ने छठ व्रत को शुरू कर समाजिक एकता और अखंडता की मिसाल पेश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details