बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में मामूली विवाद को लेकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Bihar news

बिजली कनेक्शन जोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक युवक के शरीर में पेचकस गोद कर उसकी हत्या कर दी गई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

परिजन

By

Published : May 26, 2019, 4:54 PM IST

सारण:जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में मामूली विवाद में एक युवक की हत्या का मामले सामने आया है. बतया जाता है कि बिजली का कनेक्शन जोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक युवक के शरीर में पेचकस गोद कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक के पिता के बयान पर गड़खा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे जांच कर रही है.
बिजली कनेक्शन जोड़ने को लेकर हुआ विवाद
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गड़खा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अमरेश सिंह हसनपुर गांव में बिजली का कनेक्शन जोड़ने के लिए गया था. वहां पहले से ही बिजली की मोटर से एक युवक पानी चला रहा था. उस युवक ने कनेक्शन जोड़ने से मना किया. लेकिन अमरेश नहीं माना. इस बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई और मोटर चला रहे युवक ने पेचकस गोद कर उसकी हत्या कर दी.

परिजन का बयान

रास्ते में ही तोड़ दिया दम
घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने अमरेश को घायल अवस्था में नजदीक के पीएचसी में ले गए. लेकिन बेहतर इलाज के लिए घायल को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस दौरान बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस कर रही है छापेमारी
मृतक के शव को सदर अस्पताल में रखा गया है. हत्या के बाद आरोपी युवक फरार है. इस संबंध में मृतक के पिता सुरेंद्र सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच में गड़खा पुलिस जुट गई है. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details