बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में बाइक लूट के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या - ETV BHARAT BIHAR

सारण जिले से एक दर्दनाक घटना हुई है. बीती रात में जिले के इशुआरपुर थाना क्षेत्र में बाइक छीनने के क्रम में चाकू मारकर (Murder In Bihar) हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पढे़ें पूरी खबर

बाइक लूट के दौरान
बाइक लूट के दौरान

By

Published : May 10, 2022, 2:08 PM IST

सारण:बिहार केसारण में हत्या (Murder In Saran) हुई है. जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में देर रात अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी है. मृतक इशुआपुर थाना क्षेत्र के सुम्भा पूरब टोला गांव निवासी राधा सिंह का पुत्र नवल किशोर सिंह कुशवाहा (35 वर्ष) बताया गया है. नवल किशोर सिंह बीती रात किसी विवाह समारोह से घर लौट रहा था. उसी समय घात लगाये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस वारदात को इशुआपुर थाना क्षेत्र के राम चौरा गांव के पास अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें-जमुई में महिला की गला दबाकर हत्या, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज


इसी बीच देर रात करीब 1:30 बजे अपराधियों ने उसे रोककर लूटपाट करना शुरू किया. इस दौरान अपराधियों का विरोध करने पर उसे चाकू घोंप (Stabbed To Death In Saran) कर मार डाला गया. उसके चीखने चिल्लाने पर अपराधी उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गए. वहीं सूचना के बाद इसुआपुर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया है. इसके बाद इस बात की सूचना घरवालों को दी गई. सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. वही परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और विलाप करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें-कैमूर: प्रेमिका के लिए युवक ने दोस्त को रास्ते से हटाया, कॉल डिटेल से हत्या का खुलासा

मामले में एफआईआर दर्ज: इस मामले में इशुआपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है. इस युवक की हत्या सिर्फ बाइक लूटने के उद्देश्य से हुई है या कोई पुरानी रंजिश है, इसकी असल वजह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details