सारण:बिहार केसारण में हत्या (Murder In Saran) हुई है. जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में देर रात अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी है. मृतक इशुआपुर थाना क्षेत्र के सुम्भा पूरब टोला गांव निवासी राधा सिंह का पुत्र नवल किशोर सिंह कुशवाहा (35 वर्ष) बताया गया है. नवल किशोर सिंह बीती रात किसी विवाह समारोह से घर लौट रहा था. उसी समय घात लगाये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस वारदात को इशुआपुर थाना क्षेत्र के राम चौरा गांव के पास अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें-जमुई में महिला की गला दबाकर हत्या, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज
इसी बीच देर रात करीब 1:30 बजे अपराधियों ने उसे रोककर लूटपाट करना शुरू किया. इस दौरान अपराधियों का विरोध करने पर उसे चाकू घोंप (Stabbed To Death In Saran) कर मार डाला गया. उसके चीखने चिल्लाने पर अपराधी उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गए. वहीं सूचना के बाद इसुआपुर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया है. इसके बाद इस बात की सूचना घरवालों को दी गई. सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. वही परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और विलाप करना शुरू कर दिया.