बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की हत्या, ससुराल वालों पर लगा गंभीर आरोप - Murder for not getting motorcycle

सारण के पानापुर थाना क्षेत्र में दहेज के खातिर नवविवाहिता की हत्या कर देने और साक्ष्य को छिपाने के लिए उसके शव को जला देने का मामला सामने आया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है.

दहेज
दहेज

By

Published : Sep 18, 2021, 8:09 AM IST

सारण: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में नवविवाहिता की हत्या (Murder of Newlyweds) कर देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज (Dowry) में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने उसके पति, सास और ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- साइकिल से कोचिंग गई बच्ची की मिली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका... सड़क पर उतरे लोग

जानकारी के मुताबिक, सिवान जिले के वसंतपुर थानांतर्गत बिठुना गांव निवासी राजबल्लम सिंह की पुत्री सीकू कुमारी की शादी लगुनी गांव निवासी धर्मनाथ सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह के साथ इसी साल 21 मई को हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए नवविवाहिता को प्रताड़ित करते थे.

ये भी पढ़ें- 3 साल से शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था यौन शोषण, और एक दिन...

मृतक के पिता राजबल्लम सिंह ने बताया कि मैंने बेटी की शादी में अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था. शादी के बाद से ही दहेज में मोटरसाइकिल, अन्य सामान और नकद राशि मायके से मंगाने के लिए मेरी पुत्री को ससुराल वालों के द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. जिसे वह कई बार हम लोगों से बतायी थी. आखिरी बार उसने बात करते समय बताया की उसकी काफी पिटाई की गई है.

राजबल्लम सिंह ने कहा कि पिटाई की जानकारी मिलते ही मैं अपने सगे सम्बन्धियों के साथ लगुनी पहुंचा, तो पता चला कि मेरी पुत्री की हत्या कर उसके शव को ससुराल वालों ने जला दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

नोट-महिला सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें- 18003456247 / 0612-2320047

ABOUT THE AUTHOR

...view details