सारण: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में नवविवाहिता की हत्या (Murder of Newlyweds) कर देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज (Dowry) में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने उसके पति, सास और ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- साइकिल से कोचिंग गई बच्ची की मिली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका... सड़क पर उतरे लोग
जानकारी के मुताबिक, सिवान जिले के वसंतपुर थानांतर्गत बिठुना गांव निवासी राजबल्लम सिंह की पुत्री सीकू कुमारी की शादी लगुनी गांव निवासी धर्मनाथ सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह के साथ इसी साल 21 मई को हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए नवविवाहिता को प्रताड़ित करते थे.