सारण:बिहार के छपरा (Chapra) में ससुराल वालों पर दहेज के लिए विवाहिता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या(Murder for Dowry) करने का आरोप है. मृतक विवाहिता कोपा थाना क्षेत्र के पतीला गांव निवासी उपेंद्र राम की 20 वर्षीय पत्नी तमन्ना कुमारी बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-Gopalganj Crime: नहीं मिले दहेज के पांच लाख तो कर दी विवाहिता की गला घोंटकर हत्या
दहेज के लिए हत्या का आरोप
मृतक महिला के पिता रमेश राम ने बताया कि 2 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी पतीला गांव निवासी हीरालाल राम के बेटे उपेंद्र राम के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी. शादी के समय उन्होंने दहेज भी दिया गया था, लेकिन शादी के बाद उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे.
पुलिस हिरासत में दो आरोपी
इसी बीच मंगलवार की दोपहर उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. सूचना के बाद वह भागे-भागे कोपा पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी घर के कमरे में मृत पड़ी हुई है और उसके शरीर पर जख्म के निशान हैं. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोपा थानाध्यक्ष को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके ससुराल के दो लोगों को हिरासत में ले लिया. जबकि अन्य सदस्य घर छोड़कर भाग निकले.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर घर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-Kaimur Crime: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पति और देवर पर दहेज के लिए हत्या का आरोप
इस मामले में कोपा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पतीला गांव निवासी उपेंद्र राम की पत्नी तमन्ना कुमारी की दहेज के लिए हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जबकि अन्य लोग फरार हो चुके थे. अभी तक इस मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.