सारण(मांझी):उत्तराखंड केचमोली में ग्लेशियर पिघलने से हुई त्रासदी में सारण के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवां नाथा सिंह टोले के एक व्यक्ति के गायब होने की सूचना मिली है. सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
स्व. विन्देश्वरी सिंह के 46 वर्षीय पुत्र मुन्ना सिंह उर्फ विनोद सिंह उत्तराखण्ड के तपोवन पावर प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत हैं, जहां हादसा हुवा है. जिसमें करीब डेढ़ सौ लोगों के चपेट में आने की बात कही गई है. इस त्रासदी के बाद से ही मुन्ना उर्फ विनोद का परिवार वालों से अभी तक कोई सम्पर्क नहीं हो सका है.
'हादसे के वक्त खाना खाने गए थे बाहर'
त्रासदी क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इधर मुन्ना सिंह की पत्नी ममता देवी, पुत्री आरजू, काजल, मनीषा और इकलौते पुत्र लक्ष्य कुमार को पिता के सकुशल लौटने का इंतजार है.