बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में निकाय चुनाव परिणाम घोषित, जानें किसके सिर पर सजा ताज

सारण में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण नतीजे आ चुके (Municipal Elections Results) है. परिणाम आने के बाद जीतने वाले उम्मीदवारों के चेहरे पर जहां खुशी झलक रही है, वहीं हारने वालों के आंखों में उदासी है. जानिये कहां से किसकी हुई जीत, पढ़ें पूरी खबर.

सारण में नगर निकाय चुनाव का परिणाम
सारण में नगर निकाय चुनाव का परिणाम

By

Published : Dec 20, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 2:55 PM IST

छपरा में निकाय चुनाव परिणाम घोषित

छपरा:बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Nikay Chunav Results 2022) के पहले फेज को लेकर नतीजे सामने आ चुके हैं. जिसमें कई जगहों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला. छपरा के दिघवारा स्थित वार्ड 7 से बिहार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी को शिकस्त मिली। उन्हें वार्ड पार्षद के चुनाव में मुनेश्वर कुमार ने हराया. . जिसके बाद उनके इस जीत के चर्चा सब जगह हो रही है.

ये भी पढ़ें- Nagar Naikay Result: भागलपुर में मुख्य पार्षद के 54 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी: छपरा के राजकीय कन्या विद्यालय में मतगणना का कार्य संपन्न हुआ. मतगणना के बाद एक से बढ़कर एक रोचक परिणाम सामने आए. वहीं बात की जाए तो यह चुनाव मुख्यता क्षेत्रीय बिंदुओं पर होता है. दिघवारा में काफी उलटफेर हुआ है. दिघवारा के वार्ड नंबर 7 से प्रत्याशी मुनेश्वर कुमार ने वर्तमान में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां को पराजित किया है.

कई प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत: मुनेश्वर कुमार को टोटल 377 मत प्राप्त हुआ है और उन्होंने मंत्री की मां को हराया है. मंत्री की मां को 279 मत प्राप्त हुए हैं. सारण जिले में आज दिघवारा, सोनपुर, मरहौरा, रिविलगंज, परसा नगर पंचायत की मतगणना चल रही है. दिघवारा नगर पंचायत के सभी वार्डों की मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है. 18 वार्डों के विजय उम्मीदवार की सूची भी जारी हो गई है.

दिघवारा नगर पंचायत के विजयी उम्मीदवों के नाम-

1.वार्ड संख्या एक से हरेंद्र राय

2. वार्ड संख्या दो से आभा देवी

3.वार्ड संख्या तीन से राम भजन पंडित

4.वार्ड संख्या चार से पूनम कुमारी

5. वार्ड संख्या पांच से सपना देवी

6. वार्ड संख्या छह से प्रेम शिला देवी

7. वार्ड संख्या सात से मुनेश्वर कुमार

8. वार्ड संख्या आठ से सुमित्रा देवी

9. वार्ड संख्या 9 से रेखा देवी

10. वार्ड संख्या 10 से सुभद्रा देवी

11. वार्ड संख्या 11 से मनोज कुमार विद्यार्थी

12.वार्ड संख्या 12 से लक्ष्मी देवी

13.वार्ड संख्या 13 से अमरावती देवी

14. वार्ड संख्या 14 से चिंता देवी

15.वार्ड संख्या 15 से शहजादी खातून

16. वार्ड संख्या 16 से सरिता कुमारी

17. वार्ड संख्या 17 से मीना देवी

18. वार्ड संख्या 18 से सुधा देवी

Last Updated : Dec 21, 2022, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details