सारणःराज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक एस रविन्द्रण (S. Ravindran) की अध्यक्षता में जिला में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए विभिन्न खेल से संबंधित आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में बुलाई गई. संबोधित करते हुए एस रविन्द्रण ने बताया कि राज्य में खेलों की आधारभूत संरचना को तेजी से विकसित करते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य सरकार बढ़ावा देना चाहती है.
इसे भी पढ़ें- सारण में शिक्षकों ने शराब ढूंढने के फरमान पर जताया आक्रोश, दी विद्यालयों में तालाबंदी की चेतावनी
इसी योजना के तहत सबसे पहले जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. जिला स्तर पर सफल होने वाले खिलाड़ी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और अंत में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल होने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण राज्य सरकार की ओर से दिलाया जाएगा. ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने जिला, राज्य एवं देश का नाम रौशन कर सकें.
बैठक में विभिन्न खेल संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. सबों से बारी बारी से खेल में आने वाली अड़चन एवं कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली गई. जिसके बाद सभी ने कहा कि खेल हेतु प्रखंड स्तर पर मैदान एवं हॉल (Multi Purpose Hall will constructed in saran ) की व्यवस्था करवाई जाए और साथ ही आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ-साथ खेल के प्रति अनुकूल माहौल बनाने में सहायता करें.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा विभाग के नए फरमान पर बोले मंत्री, शराबबंदी लागू करना सब की है जिम्मेदारी
महानिदेशक ने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका मिल सकेगा. सारण डीएम राजेश मीणा ने सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे जल्द ही एक विस्तृत समीक्षा हेतु प्रखंडवार बैठक करेंगे ताकि सभी समस्याओं को जड़ से समाप्त किया जा सके. अंत में राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया योजना के तहत सारण के लिए बहुउद्देशीय हॉल एवं सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु स्वीकृति प्राप्त हो गई है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP