सारणः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में जीते हुए प्रत्याशी जश्न मनाने जुट गए. दूसरी ओर हारे हुए प्रत्याशी बदले की आग में वोट नहीं देने वाले को चिह्नित कर उनका शोषन, उत्पीड़न और दमन शुरू कर दिया है. ऐसा ही मामला सारण के अमनौर कल्याण पंचायत से सामने आया है. पंचायत में मिश्र टोला सहादी महादलित बस्ती के एक समुदाय के लोगों के खलिहान में रखे धान के बोझा में आग लगा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: हारे मुखिया प्रत्याशी ने वोट नहीं देने पर दी सजा.. पहले पीटा, फिर थूक चटवाई
दलित बस्ती में आने-जाने वाले रास्ते को भी जेसीबी से खुदवा कर बंद कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अमनौर कल्याण पंचायत से मुखिया पद के चुनाव में हारे प्रत्याशी व गोसी अमनौर के पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने महादलितों द्वारा वोट नहीं देने का आरोप लगाया. अपने कुछ असामाजिक तत्वों एवं जातिवादी लोगों के साथ मिलकर सबसे पहले महादलित बस्ती पहुंच कर रास्ता रोका गया. इससे भी गुस्सा कम नहीं हुआ तो सरकारी नाला वाले रास्ते को जेसीबी से तोड़कर उसमें और गड्ढा बना दिया गया. साथ ही कई मकानों को उजाड़ने की कोशिश भी की गई.