छपराः बिहार केसारण में अब अमनौर बाजार के लोगों को जाम की समस्याओं से निजात मिलेगी. यहां बाईपास निर्माण (Amnaur Bypass Construction) का काम जल्द ही शुरू होगा. जिसके लिये 75 करोड़ की राशि का आवंटन (75 crore allotment for Amnaur Bypass) हो गया है. इसके निर्माण को लेकर रोड मेप तैयार किया जा चुका है. ये बातें सारण के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कही.
ये भी पढ़ेंःबिहार को विशेष पैकेज की जरूरत नहीं : भाजपा सांसद रूडी
'इस कार्य के लिये केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिल से आभार व्यक्त करता हूं. जिसके लेकर मैं काफी दिनों से प्रयासरत था. अमनौर बाईपास नये राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ते हुए सोनहो-अमनौर-भेल्दी-मढौरा-तरैया होते हुए डुमरिया घाट तक जायेगी. जिससे लोगों को काफी सहुलियत होगी'- राजीव प्रताप रूडी, सांसद बीजेपी
यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोले भाजपा सांसद, 16 साल से बन रही सड़क नहीं हुई पूरी, म्यूजियम बनाने का पैसा दे सरकार