सारण (अमनौर): पन्द्रह साल पहले की सरकार का अपराधियों के साथ गठबंधन रहता था. बड़े-बड़े बदमाश बीच सड़क पर एके-47 लेकर दहाड़ना अपना अधिकार समझते थे. उक्त बातें मंगलवार को एनडीए के पक्ष में प्रखंड के रसूलपुर बाजार के पास एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा.
15 साल पहले सरकार का अपराधियों के साथ रहता था गठबंधन- मनोज तिवारी - सारण
सांसद मनोज तिवारी ने अपने संबोधन और गाने के माध्यम से लोगों को एनडीए के उम्मीदवार कृष्ण कुमार मंटू सिंह को वोट देने का अपील की.
भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पन्द्रह साल पहले बिहार की क्या हालत थी किसी से छुपी हुई नहीं है. आराजकता का माहौल था. बड़ी मुश्किल से बिहार विकास की ओर बढ़ रहा है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई में हुई कथित हत्या को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि ये लोग बिहारी पुत्र की मौत के बाद एक एफआईआर तक दर्ज नहीं कराए. ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है.
गाने के माध्यम से वोट की अपील
सांसद मनोज तिवारी ने अपने संबोधन और गाने के माध्यम से लोगों को एनडीए के उम्मीदवार कृष्ण कुमार मंटू सिंह को वोट देने का अपील की. हालांकि तबीयत खराब होने के कारण भाजपा और एनडीए उम्मीदवार मंटू सिंह सभा में अनुपस्थित रहे. सभा की अध्यक्षता दक्षिणी मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र सोनी और मंच संचालन निरंजन शर्मा ने किया. मौके पर मुख्य रूप से जदयू नेता बैजनाथ प्रसाद विकल, जिलापार्षद अध्यक्ष मीना अरुण, सभापति राय, अनिल सिंह, संतोष सिंह आदि अन्य लोग शामिल रहे.