सारण (मांझी): जिले में बुधवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सवा दो करोड़ की लागत से बनने वाले मांझी सोनबरसा पथ के निर्माण का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से राजनीतिज्ञों से यह ग्रामीण सड़क उपेक्षित था. सांसद ने कहा कि इसका निर्माण होने से आसपास के पांच गांव के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है.
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मांझी-सोनबरसा पथ का किया शिलान्यास - मांझी सोनबरसा पथ
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपनी मांग मनवाने के लिए मतदान का बहिष्कार जैसा अव्यवहारिक निर्णय लेने से परहेज करें.
![सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मांझी-सोनबरसा पथ का किया शिलान्यास saran](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10401096-539-10401096-1611754785564.jpg)
आचार्य केशवानंद गिरी के नाम पर सड़क का नामकरण
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपनी मांग मनवाने के लिए मतदान का बहिष्कार जैसा अव्यवहारिक निर्णय लेने से परहेज करें. उन्होंने कहा कि समाज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आचार्य केशवानंद गिरी के नाम पर इस सड़क का नामकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ेःशिक्षक अभ्यर्थियों को एक-दो दिनों में मिल सकती है अच्छी खबर: डॉ. रणजीत सिंह
'विकास के लिए प्रयासरत है सरकार'
सांसद ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार गांवों के विकास के प्रति लगातार प्रयासरत है. समारोह को सम्बोधित करते हुए सड़क निर्माण के संवेदक गुड्डू सिंह ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण के साथ पांच पुलियों का निर्माण कार्य एक साल में पूरा कर लिया जाएगा. समारोह की अध्यक्षता मनोज प्रसाद और संचालन मनोज पाण्डेय ने किया.