बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: सांसद जनार्दन सिंह ने भव्य संकट मोचन मंदिर की बाउंड्री का किया उद्घाटन - मंदिर का ऐतिहासिक महत्व

सारण के तरैया प्रखंड में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने घंटी बाबा मंदिर के नवनिर्मित बाउंड्री का उद्घाटन किया. भव्य संकट मोचन मंदिर के चारदीवारी का निर्माण जनसहयोग और सांसद ऐच्छिक कोष से 7 लाख 79 हजार रुपए की लागत से किया गया है.

भव्य संकट मोचन मंदिर के चारदीवारी का उद्घाटन
भव्य संकट मोचन मंदिर के चारदीवारी का उद्घाटन

By

Published : Nov 22, 2020, 4:53 PM IST

सारण: जिले केतरैया प्रखंड के तरैया-मसरख एसएच-73 रामबाग सड़क किनारे स्थित संकट मोचन घंटी बाबा मंदिर के नवनिर्मित चारदीवारी का उद्घाटन स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण करके किया.

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भूमि दान करके और अपने क्षेत्र सहित अन्य बाहरी क्षेत्रों से भी जनसहयोग इकट्ठा करके बनाए गए भव्य संकट मोचन मंदिर के चारदीवारी का निर्माण 7.79 लाख रुपए की लागत से सांसद ऐच्छिक कोष के द्वारा किया गया है.

'मैं शुरू से इस जगह को देखते आ रहा हूं और यहां के लोगों के प्रयास से इस जगह की काया-पलट हुई है, जनसहयोग से संकट मोचन घंटी बाबा का दरबार नजर आ रहा है ये वास्तव में प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य है'- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद

मंदिर निर्माण समिति के व्यवस्थापक श्रीकांत सिंह ने बताया की इस मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है. घंटी बाबा के नाम का ताम्रपत्र खुदाई में मिले होने की वजह से ही इस मंदिर का नाम संकटमोचन घंटी बाबा दरबार रखा गया है.

श्रीकांत सिंह ने कहा कि जन सहयोग से इस भव्य मंदिर का निर्माण संपन्न होने के बाद मंदिर निर्माण समिति ने स्थानीय सांसद श्री सिग्रीवाल से चारदीवारी निर्माण कराने के लिए आग्रह किया था, जिसे उन्होंने अपने ऐच्छिक निधि से स्वीकृति दिलवाकर निर्माण कराया. इसके लिए मंदिर निर्माण समिति उनकी आभारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details