बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने की सड़क चौड़ीकरण की शुरुआत - सड़क चौड़ीकरण की शुरुआत

सारण में बीजेपी सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने सड़क चौड़ीकरण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.

सड़क चौड़ीकरण की शुरुआत
सड़क चौड़ीकरण की शुरुआत

By

Published : Mar 20, 2021, 8:28 PM IST

सारण (बनियापुर) : महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पैगम्बरपुर उच्च विद्यालय के समीप बुढ़िया माई मंदिर परिसर में सड़क चौड़ीकरण की शुरुआत की. सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सड़कों के बगैर हमारी उन्नति सम्भव नहीं है.

उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. महाराजगंज क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. कई सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव है. शनिवार को पैगम्बरपुर से सिकटी तक लगभग 15.385 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण की शुरुआत सांसद ने फीता काटकर किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि पूर्व के सांसद तथा विधायक के विकास के प्रति उदासीन रवैये के कारण ही कई सड़कें आज भी निर्माण व मरम्मत से वंचित हैं.

ये भी पढ़ें- कार्यपालक सहायकों ने मांगों को लेकर कराया सामूहिक मुंडन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में बिजली , पानी, सड़क की समूचित व्यवस्था दिख रही है. घर-घर उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस गरीबों तक पहुंच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details