सारण:जिले के बनियापुर के चतुर्भुज छपरा गुप्तनाथ मंदिर परिसर से पीएम नरेंद्र मोदी के महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया. इसके तहत कार्यकर्ता पीएम मोदी और भाजपा प्रमुख के संदेश पत्र लेकर घर-घर पहुंचे. आम लोगों तक सीधे अपनी पकड़ बनाने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं ने एक-एक परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर भी इकट्ठा किया.
PM का पत्र लेकर घर-घर पहुंचे BJP सांसद, कहा- इसी के जरिए जनता जानेगी उपलब्धियां - महत्वाकांक्षी योजनाएं
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लेकर सभी पार्टियों की ओर से चुनावी बिगुल बज गया है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं.
घर-घर पहुंच रहे पार्टी के कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं की टोली में शामिल महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि यह पत्रक संजोकर रखने के लिए है. इसमें भाजपा की 6 सालों की उपलब्धियां हैं. जो आने वाले दिनों में छात्रों और युवाओं के लिए मार्गदर्शक बनेगा. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति से आम लोगों को अवगत कराने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं. केंद्र प्रमुख और सप्तऋषियों की गठित टीम जन-जन तक प्रधानमंत्री के संदेश पत्र को पहुंचाएगी.
सरकार की योजनाओं की कर रहे चर्चा
पीएम की ओर से क्रियान्वित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी भी लोगो को दी जाएगी. पार्टी कार्यकर्ताओं की गठित टीम घर-घर पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगी. सांसद ने कहा कि इस समय कोरोना जैसी महामारी से बचने की जरूरत है. लोगों को एहतियात बरतते हुए घरों में रहना चाहिए. लोगों को घर बैठे-बैठे पार्टी और उसकी उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी. पार्टी कार्यकर्ता व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर जनता को हर गतिविधियों से अवगत कराएंगे.