बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कौन बनेगा मंत्री? सारण प्रमंडल के इन सांसदों की दावेदारी मजबूत - मोदी कैबिनेट

वैसे तो अभी तक ये तय नहीं है कि कौन-कौन सांसद मंत्री बनेंगे, लेकिन जिस तरह से बिहार में एनडीए ने 39 सीटों पर जीत हासिल की है. ये तय माना जा रहा है कि यहां का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा.

BJP

By

Published : May 27, 2019, 8:25 PM IST

छपरा: बिहार से इस बार किस-किस सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल मे जगह मिलेगी. इस बात को लेकर लोगों में कौतूहल बना हुआ है. जिस तरह बीजेपी में सीटों को लेकर चौक-चौराहों पर चर्चा का विषय बना रहता था, ठीक उसी तरह अब इस बात पर चर्चा जोरों से हो रही है कि किसे मोदी कैबिनेट में बर्थ मिलेगी.

पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट


सारण से 2 सांसदों के नाम!
कौन-कौन सांसद मंत्री बनेगा, इसको लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म हैं. वहीं अगर सारण प्रमंडल की बात की जाए तो छ्परा लोक सभा सीट से राजीव प्रताप रूडी चौथी बार सांसद बने हैं. वहीं, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज लगातार दूसरी बार बीजेपी के टिकट से लोक सभा पहुंचे हैं.


रूडी की दावेदारी सबसे मजबूत
राजीव प्रताप रूडी इसके पहले भी दो बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह पा चुके हैं. वे नागरिक उड्डयन मंत्रालय और कौशल विकास मत्रालय के राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. फिलहाल वे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.


सिग्रीवाल पर भी चर्चा
वरीयता के हिसाब से राजीव प्रताप रुडी की दावेदारी सबसे मजबूत है. मगर जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का दावा भी इस बार मजबूत है. नीतीश कैबिनेट में वे मंत्री रह चुके हैं. छ्परा से विधायक रहते हुए दो बार बिहार सरकार में खेल एवं कला संस्कृति मंत्री रह चुके हैं.


कविता-आलोक भी रेस में
वहीं, सारण प्रमंडल की दो अन्य सीटों सीवान से जेडीयू की कविता सिंह और गोपालगंज(सुरक्षित) से डॉ. आलोक कुमार सुमन पहली बार लोक सभा पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details