छपरा (सारण):बिहार के छपरामें मोटर मैकेनिक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वह बाजार जा रहा था. तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटनामांझी-एकमा मुख्य मार्ग पर बरेजा बाजार के धानुक लंका टोली के समीप स्थित जिम सेंटर के पास की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
Chapra Road Accident: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, मोटर मैकेनिक की इलाज के दौरान मौत - ईटीवी भारत न्यूज
छपरा में सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Aug 25, 2023, 9:28 PM IST
ये भी पढ़ें: Chapra Road Accident: छपरा में तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, दो भाइयों की दर्दनाक मौत
छपरा में युवक की हादसे में मौत:मृत युवक की पहचान मांझी नगर पंचायत के गोढा गाँव निवासी स्व.चन्द्र देव शर्मा का 33 वर्षीय पुत्र व मोटर मेकेनिक सर्वजीत शर्मा के रूप में की गई. घटना उस समय हुई जब सर्वजीत अपनी बाइक से एकमा स्थित अपने मोटर मैकेनिक की दुकान से किसी काम के लिए जा रहा था. तभी बरेजा बाजार के धानुक लंका टोली के समीप स्थित जिम सेंटर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक मोटर मैकेनिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
इलाज के दौरान मौत: स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दाउदपुर थाना पुलिस व पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय को दी. सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस और मुखिया ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जख्मी युवक का अपने स्तर से उपचार कराया. घटना की खबर पाकर परिजन अनान-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और इलाज के लिए उसे मांझी सीएचीसी लेकर चले गए. सीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक की हालत गंभीर देख कर छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.