सारण: छपरा शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और देवी स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस दौरान सभी श्रद्धालु मास्क पहनकर ही मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं और मास्क के साथ ही पूजा अर्चना कर रहे हैं.
मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, मास्क पहनकर की गई पूजा-अर्चना - मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
शारदीय नवरात्र में 10 दिनों तक चलने वाली दुर्गा पूजा के सप्तमी तिथि को मां जगदंबे का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान मंदिर पहुंचे भक्त मास्क पहनकर मां दूर्गा की आरधना की.
भक्तिमय हो गया वातावरण
मंदिर के पुजारी पंडित रंगनाथ तिवारी ने मंत्रोच्चारण के साथ पट खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, हालांकि सभी भक्त हाथ धोकर माता की चरण वंदना की. इस दौरान परिसर में पूजा अर्चना और मां जगदंबे की जय कार से पूरा परिसर समेत आसपास का माहौल भक्तिमय वातावरण में लीन हो गया.
कोरोना महामारी के संकट से उबरने के लिए की गई आराधना
श्रद्धालुओं ने सच्चे मन से माता की आराधना कर मानव जाति से वैश्विक कोरोना महामारी के संकट से उबारने के लिए मां दुर्गा की आराधना की. वहीं मंदिर में भव्य सजावट मनोरम दृश्य देखते ही बन रहा था मां के भजन आरती कीर्तन की वजह से से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो गया.