सारण : जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में दो दिनों से पागल बंदर का आतंक जारी है. दो दिनों में बंदर ने आधा दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. घायलों का इलाज सीएचसी गड़खा में जारी है. वहीं पागल बंदर से लोगों में दहशत का माहौल है.
बंदर के काटने सा आधा दर्जन जख्मी
जानकारी के अनुसार गड़खा थाना क्षेत्र में दो दिनों से पागल बंदर के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. यह बंदर अभी तक आधा दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है. जिनका स्थानीय सीएचसी में इलाज जारी है.